• Wed. Jan 28th, 2026

कांग्रेस के फरमान को ठेंगा दिखाकर अयोध्या जाएगी ये नेता ? PM मोदी की तारीफ में ये कहा…

ByIcndesk

Jan 14, 2024
Report By : Himanshu Garg (Himachal Politics)

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। लेकिन इससे पहले कांग्रेस आलाकमान के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए एक फरमान जारी कर दिया गया। कांग्रेस के इस फैसले के कुछ ही दिन बाद पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वास्तव में सराहनीय है। उनके दिवंगत पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की भगवान में गहरी आस्था थी और उन्होंने राज्य में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया।’

हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी में 98 फीसदी हिंदू
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को एक संयुक्त निमंत्रण मिला है और उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी में 98 फीसदी हिंदू हैं। हम सभी की भगवान राम में आस्था है और हम चाहते हैं कि हमारा धर्म आगे बढ़े’।

बताते चले कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इस मौके पर कई संत और हस्तियां यहां पहुंचने वाली हैं।

By Icndesk