यूपी के बिजनौर में लोकदल की किसान सम्मान यात्रा भारी संख्या में ट्रैक्टरो से बिजनौर पहुंची।लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा लोकदल की किसान सम्मान यात्रा में उमड़े जन सैलाब से विपक्षी बौखला गए हैं,2024 के लोकसभा चुनाव में किसान मजदूर गरीब समस्त पिछड़ी जातियां एकजुट होकर परिवर्तन लाने का काम करेंगे।
किसानों को ना तो उनकी गन्ने की फसल का उचित मूल्य मिल रहा है,और ना ही आय दुगनी हो सकी है।उत्तर प्रदेश के किसानों को दूसरे प्रदेशों के बराबर गन्ने का मूल्य मिलना चाहिए।यह बात लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहीं,उन्होंने कहा कि किसान सम्मान यात्रा में अपनी ट्रैक्टर ट्राली कार अन्य वाहनों से शामिल हुआ जन सैलाब मवाना से प्रारंभ होकर बिजनौर तक पहुंचा।यह यात्रा किसानो की अनदेखी करने वालों के लिए खतरे की घंटी साबित होगी।क्योंकि उत्तर प्रदेश का किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है।पंजाब हरियाणा और अन्य राज्यों में जो गन्ना मूल्य दिया जा रहा है,उसके समान उत्तर प्रदेश में उससे भी कम दाम दिया जारहा है।उत्तर प्रदेश के किसानों को तत्काल 400 रुपये प्रति कुंतल मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों का वाजिब दाम न मिलाना वायदे के बावजूद,किसनो की फसलों पर एमएसपी कानून नहीं बनना लगातार खाद बीज व बिजली के दाम बढ़ने से किसान परिवार परेशानी में है।सरकारों ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था,लेकिन हकीकत में किसानों की आय पहले से भी काम हो गई है।किसानों के मुद्दे को लेकर लोकदल लोकसभा चुनाव में है।लोकदल यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।अब से पहले खासकर बिजनौर की जनता को ठगा गया।जिनको अब सम्मान दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनके खून का एक-एक कतरा किसानों के हित में काम करेगा।और लोकदल पार्टी किसानों को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।