• Thu. Nov 21st, 2024

UP- चित्रकूट में श्री राम वन पथ गमन न्यास की पहली बैठक हुई संपन्न,सैकड़ो श्रद्धालुओ ने लिया भाग

यूपी के चित्रकूट में श्रीराम वन पथ गमन न्यास की पहली बैठक हुई संपन्न, पूरे देश में होगा चित्रकूट का नाम – डा मोहन यादव सीएम मध्य प्रदेश
चित्रकूट – मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता मे हुई बैठक। सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे चित्रकूट। 8 माह पहले गठित हुई श्रीराम चन्द्र पथ गमन न्यास की बैठक।

अयोध्या मे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा तैयारियों के बीच हो रही बैठक बेहद अहम। सतना के मझगवां समीपवर्ती पटना खुर्द गांव मे हेलीकॉप्टर से उतरे मुख्यमंत्री। पटना मे विकसित भारत संकल्प यात्रा मे शामिल होकर करोड़ो के विकास कार्यों की दिए सौगात। भूमि पूजन भी किया है। महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के सभागार मे आयोजित हुई बैठक। संस्कृति पर्यटन व धर्मस्व विभाग के मंत्री धर्मेंद्र लोधी समेत कई विभागों के मुख्य सचिव रहें मौजूद। भगवान श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों को विकासित करने विस्तार से हुई चर्चा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हुआ कार्यक्रम।
श्रीरामचन्द्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक हुई संपन्न , सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक ,श्रीराम के वनगमन स्थलों का विकास करेगी एमपी सरकार , डेढ़ दशक से लटका था प्रोजेक्ट , लेकिन एमपी के सीएम ने श्रीराम चन्द्र वनगमन पथ न्यास की पहली बैठक कर फ़ाइलों में बंद पड़े इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को धरातल में लाने हेतु किया प्रयास , ग़ौरतलब हो कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि – भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट एक बेहद ही खास देशों में पहचान की मोहताज नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भगवान राम जहां पर साढ़े ग्यारह वर्ष का वनवास काटा हो उस धर्मस्थली का नाम अपने आप देश के उन तीर्थ स्थलों में आता है कि जहां पर देश के कोने-कोने से भक्त चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के बाद उनके सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे धर्मस्थली को विकसित करने की हमारी जिम्मेदारी है। पीएम मोदी के निर्देश पर हम लोग लगातार राम की पहचान देश कोने कोने श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। घर में बैठे राम भक्तों को दर्शन भी करने का काम कर रहे हैं 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने गर्भ ग्रह में विराजमान हो रहे हैं। इससे देश के करोड़ों हिंदुओं के आस्था के साथ पीएम मोदी ने एक बड़ी सौगात देने का काम किया है। क्योंकि राम लला कई वर्षों तक टेंट में रहकर अपना समय बिताया है। अब खुशियो का दिन आ गया है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *