• Mon. Dec 23rd, 2024

… तो इसलिए मायावती को PM बनना चाहते थे अखिलेश ! समझिए सपा का सियासी गणित

ByICN Desk

Jan 18, 2024

Report By : Ankit Srivastav (UP Politics)

उत्तर प्रदेश की राजनीति के चर्चा का बाजार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गर्म है। यहां BSP मुखिया मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में मायावती ने साफ कह दिया है कि वह अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगी। जिसके बाद से ही सूबे में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं जब मायावती ने अखिलेश यादव को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला कहा तो सपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा हम तो बहन जी की इज्जत करते है। इस बयान पर सपा मुखिया अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी तो बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थीं।

सपा ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए था संकल्प
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बिना मायावती का नाम लिए कहा एक समय पर सपा ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री उस वर्ग से हो जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का हजारों साल सामना किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती खुद को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला कहे जाने पर अखिलेश ने कहा कि इस तरह का बयान का मतलब है कि शायद उन पर किसी तरह का दबाव है।

बताते चलें कि अपने जन्मदिन के दिन यानी दो दिन पहले मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश को गिरगिट करार दिया था। तो वहीं पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था। PC के दौरान मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *