• Wed. Jan 28th, 2026

आसाराम के बाहर नहीं आने पर समर्थकों का फूटा गुस्सा, कोर्ट परिसर में वकील से की मारपीट

ByIcndesk

Jan 19, 2024
Report By : ICN Network (Rajasthan News)

राजस्थान के जोधपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां जेल में बंद आसाराम के समर्थकों ने वकीलों को जमकर पीटा। मारपीट के दौरान दिल्ली से पैरवी के लिए आए आसाराम के वकील विजय साहनी बुरी तरह से चोटिल हो गए। बता दें विजय साहनी आसाराम का स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में पिटीशन दाखिल करने के लिए आए थे। इस बीच आसाराम के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने आरोपियों को पकड़ा लिया और मामले की सूचना कुडी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

इस मामले में जेल में बंद है आसाराम
गौरतलब है कि स्वयंभू संत आसाराम के खिलाफ 1997 से 2006 के बीच गुजरात में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके ऊपर आरोप है कि आश्रम में रहने वाली दो सगी बहनों को उन्होंने ना केवल बंधक बनाकर रखा, बल्कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। इसी मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

By Icndesk