घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने आरोपियों को पकड़ा लिया और मामले की सूचना कुडी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। इस मामले में जेल में बंद है आसाराम
गौरतलब है कि स्वयंभू संत आसाराम के खिलाफ 1997 से 2006 के बीच गुजरात में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उनके ऊपर आरोप है कि आश्रम में रहने वाली दो सगी बहनों को उन्होंने ना केवल बंधक बनाकर रखा, बल्कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। इसी मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।