• Sun. Feb 23rd, 2025

UP -नीति आयोग ने बहराइच को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर 3 करोड़ की धनराशि देकर किया पुरुस्कृत

यूपी के बहराइच जिले को नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए 3 करोड़ की धनराशि पुरुस्कार दिया है।बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने के लिए आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को पुरस्कार रूवरूप 03 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को माह सितम्बर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति एवं सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त करने पर पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई है।

डीएम ने बताया कि नीति आयोग से पुरस्कार स्वरूप प्राप्त होने वाले अतिरिक्त आवंटन का प्रयोग जनपद में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने में किया जायेगा। अब तक जनपद को कुल 17 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवटन नीति आयोग द्वारा प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व माह नवम्बर 2018 में आधारभूत संरचना में जनपद को प्रथम रैंक प्राप्त होने पर रू. 03 करोड़ सहायता राशि, माह जून 2020 में समग्र रूप से जनपद की तृतीय रैंक प्राप्त होने पर रू. 01 करोड़ सहायता राशि, माह जून-जुलाई 2021 में कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जनपद को पांचवी रैंक प्राप्त होने पर रू. 03 करोड़ सहायता राशि, माह जुलाई-अगस्त 2021 में समग्र रूप से जनपद की सातवीं रैंक प्राप्त होने पर रू. 02 करोड़ सहायता राशि तथा माह अगस्त 2022 में कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जनपद को पांचवी रैंक प्राप्त होने पर रू. 03 करोड़ तथा माह अक्टूबर 2022 में सीएम डैश बोर्ड पर जनपद को 5वीं रैंक प्राप्त होने पर रू. 02 करोड़, सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *