बिग बॉस के चर्चित चेहरा ईशा मालवीय ने शो को लेकर बड़ा खुलासा किया है । बिग बॉस-17 की कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय टॉप 5 में आने से पहले घर से बाहर हो गई थीं। हाल ही में ईशा ने एक पॉडकास्ट में बिग बॉस के घर को लेकर खुलासा किया है। उनका कहना है कि बिग बॉस के बाथरुम में माइक लगा होता है।
दरअसल ईशा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में आई थीं।
भारती ईशा से पूछती है कि शो में सलमान खान सर आपको इतना डांटते थे, तो आपको फर्क कैसे नहीं पड़ता था? इसपर ईशा हंसने लगती हैं। उन्होंने कहा- जब पहली बार सलमान से डांट पड़ी थी, तो मुझे बहुत फर्क पड़ा था। मुझे लगा मैं कहां आ गई हूं। मैं घर जाना चाहती थी। मैं बाथरूम में जाकर बहुत रोई थी। लेकिन मैं माइक ले जाना भूल गई थी।
भारती सिंह ने ईशा से पूछा कि माइक लगाकर बाथरूम जाना पड़ता है? ईशा ने बताया कि नहीं ऐसा जरुरी नहीं है, कि आप माइक लगाकर ही जाएं।
उन्होंने कहा- वैसे बिग बॉस के घर में जो बाथरूम हैं, उनमें माइक लगे हुए हैं। बाथरुम की छत पर एक छोटा सा माइक लगाया गया है। जब कोई बाथरूम में रोता है, या कुछ कहता है। वो सारी चीजें माइक में रिकॉर्ड होती हैं। माइक की बात सुनकर भारती और हर्ष चौंक जाते हैं।