• Wed. Jan 28th, 2026

UP Breaking : बुलंदशहर में मिली युवक की जली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ByIcndesk

Feb 1, 2024
Report By : ICN Network (Bulandshahr UP)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां आज गुरुवार को ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में दिन निकलते ही एक लावारिस युवक की लाश जली हुई मिली। जला हुआ शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, ककोड थाना क्षेत्र के गांव रमानी मे रोड के किनारे रखे बुर्जी बिटोड़े के पास एक जली हुई लावारिस लाश मिली। जली हुई लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। लावारिस जली लाश मिलने की सूचना पर पहुंची ककोड़ कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस मामले में थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार का कहना है कि गांव में देर रात आयोजित शादी समारोह में बारात एक मैरिज होम में आई थी। जिस मैरिज होम में बारात आई थी, उससे सभी लोगों की जानकारी की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

By Icndesk