Report By : ICN Network (Assam News)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है। आए दिन यात्रा से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी के चलते हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में राहुल गांधी कार की छत पर एक डॉगी को बिस्किट देते दिख रहे हैं, लेकिन डॉगी इसे नहीं खाता। इसके बाद वे इस बिस्किट को पास में खड़े एक व्यक्ति को दे देते हैं। इसी वीडियो को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “मुझे भी राहुल गांधी ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार ने यह बिस्किट खिलाने की कोशिश की लेकिन खिला नहीं सके।”
बता दें कि वायरल वीडियो को पल्लवी नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला और इसमें हिमंत बिस्व सरमा को टैग करते हुए लिखा है कि उनके (हिमंत) बाद अब राहुल गांधी ने कांग्रेस के एक और सपोर्टर को डॉगी के प्लेट से बिस्किट दी। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री ने लिखा, “पल्लवी जी, राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने बिस्किट खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।