• Tue. Apr 1st, 2025

प्रेमिका की शादी घरवालों ने तय की तो प्रेमी मरने की धमकी देकर हुआ गायब,पुलिस ने दोनों की करा दी मंदिर में शादी …

Report By : ICN Network
झांसी से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है। यहां प्रेमिका की सगाई के बाद प्रेमी ने घरवालों को फोन करके कहा-उसके बिना मर जाऊंगा। इसके बाद लड़का घर से भाग गया। पुलिस ने किसी तरह युवक को थाने बुलाया। थाने में लड़की को बुलाकर पूछा गया तो पता चला कि वह भी लड़के से शादी करना चाहती है। पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाया। काउंसलिंग करके दोनों परिवारों को शादी के लिए राजी किया। फिर दोनो करा दी शादी ।

आगे की कहानी यह पता चली की लड़का अपनी बुआ की बेटी को स्कूल छोड़ने गया था तभी उसकी लड़की से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और ढाई साल बाद इस तरह से शादी हो गई। जब घर वालों को यह बात पता चल गई थी तो इसलिए लड़की की शादी उन लोगों ने कहीं और तय कर दी थी लेकिन लड़के ने फोन करके कह दिया कि वह उसे लड़की के बिना जिंदा नहीं रह सकता इसके बाद पुलिस कंप्लेंट की गई तो पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े को मिलवा दिया।

पुलिस ने दीपक और शिवानी की शादी पास के ही मंदिर में कार्रवाई। उस दौरान पुलिस खुद भी मौजूद रही शादी के कार्यक्रम में तकरीबन 4 घंटे लगे और पूरी रस्मो रिवाज के साथ शादी करवाई गई। बताया जा रहा है की आसपास के इलाके में पुलिस द्वारा शादी करवाई जाने की चर्चाएं लगातार बनी रही।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *