• Thu. Jul 31st, 2025

गायक कैलाश खेर ने गया तेरी दिवानी,तो झूम उठे दर्शक,बिठूर महोत्सव में हुए शामिल …

Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
कानपुर के ऐतिहासिक बिठूर महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की आवाज से गंगा का तट जगमगा उठा। तीन दिवसीय चल रहे बिठूर महोत्सव के प्रथम दिन में नानाराव स्मारक पार्क बिठूर में क्षेत्रीय विधायक सहित, राज्य मंत्री, सांसद और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में विख्यात कवि प्रतिमा दीक्षित सहित कई आर्टिस्ट द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान जैसे ही कैलाश खेर स्टेज पर पहुंचे तो दर्शकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया इस दौरान कैलाश खेर ने “तेरी देवानी”, “अल्लाह के बंदे” जैसे हिट गानों को गा कर प्रस्तुति दी।

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद पचौरी ने कहा कि कानपुर का बिठूर महत्वपूर्ण स्थान और एक अलग पहचान रखता है। बिठूर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक व धार्मिक का केंद्र है। मां गंगा के प्रति समर्पण की थीम के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *