Report By : ICN Network (kanpur)
कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी एक कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। पसमांदा मुसलमान के लिए विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके साथ ही पूरे सुबह में पसमांदा मुसलमान के साथ पंचायत कर एक रिपोर्ट बनाकर राज्य मंत्री को उसे केंद्र सरकार को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। इस पर भी लगातार वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भ्रमण कर रहे हैं।
शहर के जाजमऊ स्थित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री दानिश आजाद जाजमऊ आए थे। उन्होंने सबसे पहले कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक से जुड़े शहर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए ,उन्होंने योगी सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पसमांदा मुसलमान के लिए किए गए विकास संबंधी कार्यों और लाभों के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा इससे पहले की सरकारें और खास करके समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग हमेशा से यह चाहते रहे कि मुसलमान तालीम हासिल न कर सके। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुसलमान को हमेशा गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन आज का मुसलमान गुमराह होने वाला नहीं है। अब मुसलमान को कोई भी भड़का नहीं सकता। मुस्लिम समाज यह पूरी तरह से समझ चुका है कि योगी सरकार और मोदी सरकार जनता के हितों के लिए बिना किसी भेदभाव के सब का साथ और सबका विकास के नारे के साथ विकास कर रही है।