Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डीआईजी रेलवे ने प्रदेश में हो रही आरक्षी एवं पदोन्नति पुलिस की परीक्षा में स्टेशन पर भारी भीड़ है। भीड़ को देखते हुए निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। नवनियुक्त डीआईजी रेलवे लखनऊ राकेश पुष्कर ने बताया कि 17 ,18 फरवरी को पुलिस विभाग ने आरक्षी और पदोन्नति के भर्ती के लिए 60000 पद नियुक्ति की परीक्षा के लिए आयोजन किया गया है ।जिसमें 58 लाख से अधिक युवक और युवक युवतियों ने आवेदन कर इस परीक्षा में हिस्सा लिया प्रदेश में भारी मात्रा में युवक व युवतियों के आने पर परीक्षा देने के लिए रेल के माध्यम से विभिन्न शहरों में पहुंच रहे हैं जिसको लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन में भारी संख्या से अधिक भीड़ देखी गई है जिसके लिए नवनियुक्त डीआईजी रेलवे लखनऊ राकेश पुष्कर ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था किए जा रहे है। रेलवे के आउटरों पर रेलवे पुलिस तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं और छात्रों को किसी प्रकार की आसुविधा न हो इसका भी ध्यान रखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी है।
साथ ही डीआईजी रेलवे राजेश पुष्कर ने यह भी बताया कि जीआरपी और आरपीएफ को रूट मैप चार्ट दिया गया है। साथ ही क्यू आर टी फोर्स की तैनाती की गई है फोर्स के पास भीड़ को कंट्रोल करने के कई उपकरण मौजूद हैं जरूरत पड़ने पर प्रयोग करने का आदेश भी शासन की तरफ से जारी है।