• Fri. Dec 27th, 2024

Entertainment : यूएफआई प्रोडक्शंस और अप्रोच एंटरटेनमेंट का ‘तन्हाई’ म्यूजिक वीडियो ट्रेलर हुआ रिलीज…

Entertainment : “Harjaiyaan” म्यूजिक वीडियो सांग के सक्सेसस के बाद पॉपुलर सिंगर Mujeeb UL Hassan और फिल्म-सांग डॉयरेक्टर Rohan Sharma की जोड़ी फ़िर अपने नये गाने से लोगों को एंटरटेन करने आ रहे हैं। आज उनके नए म्यूजिक वीडियो सांग “Tanhai ” का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और ये सांग भी लोगों को काफ़ी पसंद आने वाला है। ट्रेलर देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की ये भी लव स्टोरी बेस्ड सांग है ,अगर सांग की कास्ट की बात करें तो इस सांग में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Daljiet Kaur , Arjun Suryavanshi और Ashish Matta को कास्ट किया है। इससे पहले भी Daljiet Kaur ने “Harjaiyaan” म्यूजिक वीडियो में अपना जलवा बिखेरा था। । आपको बतादें डायरेक्टर रोहन शर्मा उन डायक्टर्स में से एक हैं जो सांग्स को भी सिनेमेटिक टच दे देते हैं मानो ऐसा लगता है आप कोई फिल्म देख रहे हो और ये खूबी उन्हें आजकल के म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर्स काफी अलग बनती है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं मनीष सेहरिया और लेबल की बात की जाये तो UFI Productions & Approach Entertainment मिलकर “Tanhai” Music Video ..कों 25 Decemebr यानि Christmas के दिन रिलीज़ करने जा रहे हैं। अब देखना ये है क्या इस बार भी ये टीम मिलकर अपने सांग से सबके दिलों को छुपाएगी ?

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *