Report By : Shariq Khan kanpur (UP)
कानपुर महानगर के थाना महाराजपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई दोनों तरफ से चली गोलियों से एक बदमाश घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस के भी कुछ जवान घायल हुए हैं जानकारी के मुताबिक डीपी श्रवण कुमार ने बताया शाम थाना चकेरी और महाराजपुर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था तभी तीन बदमाश हिमांशु और अंकुश तथा हर्ष वहां से जा रहे थे पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोली चलने से हिमांशु नाम के एक अभियुक्त घायल हो गया है।
पूछताछ की तो जानकारी हुई 29 तारीख को भोगनीपुर से एक डीसीएम में 5-6 लोग सिकंदरा बाद जा रहे थे और औरैया कालपी के पास योजना पर तरीके से डीसीएम के ड्राइवर अरुण कुमार जो की चांदपुर का रहने वाला है और नूरुल हुड्डा नाम के व्यक्ति की गाड़ी चलाता था पकड़े गए अभियुक्त हिमांशु ने अरुण की हत्या कर गाड़ी लेकर महाराजपुर इलाके में छिपे हुए थे जिनको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों को पकड़ लिया है और घायल हिमांशु से पूछताछ कर रही है पुलिस कि इस सफलता को देखते हुए 10,000 रुपए का इनाम टीम को दिया जा रहा है।