Report By : ICN Network
इफको के अधिकारियों ने कानपुर पहुंचने पर उनका जमकर किया स्वागत
डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले डॉ. अवस्थी दूसरे भारतीय हैं.
Events : कानपुर के गंगा बैराज में इफ़को के प्रबंध निदेशक सर श्री डा० उदय शंकर अवस्थी का भव्य स्वागत हुआ , आपको बता दें कि इंटरनेशनल को- आपरेटिव एलाईन्स द्वारा दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान है , उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कोआर्डिनेटर श्री कन्हैया टंडन जी ने बताया की वर्गीस कुरियन के बाद सर उदय शंकर अवस्थी जी को ही पुरस्कार मिला है , कुरियन जी को ये पुरस्कार 2001 में मिला था , कन्हैया टंडन जी ने बताया कि आइसीए अध्यक्ष एरियल ग्वार्को ने दिल्ली में डा० अवस्थी जी को ये पुरस्कार देकर देश का सम्मान बढ़ाया है।
आपको बता दें कि इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को प्रतिष्ठित रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2024 दिया गया है. डॉ. वर्गीस कुरियन के बाद यह पुरस्कार पाने वाले डॉ. अवस्थी दूसरे भारतीय हैं. डॉ. कुरियन को साल 2001 में ये पुरस्कार दिया गया था ।डॉ. उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में इफको सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक और विपणनकर्ता बनी है. इफको प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव है. कार्यक्रम में मौजूद रहे पंकज अवस्थी ब्रांच मैनेजर IFFCO टोक्यो कानपुर ब्रांच , कन्हैया टंडन कॉर्डिनेटर यूपी, उत्तराखंड, समाजसेवी इमानुएल सिंह , एडवोकेट। सुनील यादव , एडवोकेट डेनियल आदि लोग मौजूद रहे ।