Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर के शास्त्री नगर स्थित भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बुलेट रानी राजलक्ष्मी ने दावा किया कि एक समृद्ध भारत के लिए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। इसको लेकर देश भर में लहर है। साथ ही इस बार तो पीएम मोदी दक्षिण को भी जीत रहे हैं।
बुलेट रानी शुक्रवार को कानपुर पहुंची मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए वह 21000 किलोमीटर की बुलेट से यात्रा कर रही है और अलग-अलग शहरों में जाकर मोदी जी के विकास कार्यों के बारे में बता रही है । बताते चलें कि 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरै से दिल्ली की यात्रा बुलेट से करते हुए राजलक्ष्मी मंदा अपने बुलेट पर ही तिरंगा लिए कानपुर पहुंची हैं। उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
राजलक्ष्मी ने बताया कि वह तमिलनाडु से राजधानी दिल्ली तक की 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं और बुलेट से ही यात्रा कर रही हैं। यात्रा के दौरान लोगों का स्नेह और प्रेम खूब मिल रहा है।राजलक्ष्मी साढ़े 17 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय कर कानपुर पहुंची हैं। यहां एक निजी गेस्ट हाउस में उन्होंने ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जहां भी जा रहे हैं, हर जगह पीएम मोदी के प्रति लोगों में प्रेम और उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदा ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश से हरियाणा की यात्रा करते हुए 18 अप्रैल को राजधानी दिल्ली पहुंचना है। जहां यह यात्रा पूरी हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले अखंड भारत था। इसलिए तो आज भी ईराक, ईरान, बांग्लादेश में खुदाई पर शिव जी की मूर्ति, शिव लिंग, त्रिशुल आदि मिल रहा है। लोग अपने स्वार्थ के लिए अलग अलग कर लिए है। चर्च और मस्जिद में भी हिंदुओं के चिन्ह मिलेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजलक्ष्मी मंदा द्वारा नरेंद्र मोदी के लिए 115 दिन यात्रा की थी। तभी से वह चर्चा में आई थी। बताते चलें कि इनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। मोदी जी की नीतियों से प्रभावित हो कर उनके लिए वोट मांग को रही है। उनके काफिले में कुल 22 लोग साथ चल रहे हैं। आगे उनकी बुलेट तो पीछे ट्रक चल रहा है।