• Mon. Feb 24th, 2025

कानपुर में रामनवमी पर इस तरह से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन,पार्किंग के भी किए गए इंतजाम

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
कानपुर में डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि रामनवमी पर रावतपुर रामलला मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकलती है। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसे देखते ही रावतपुर रामलला मंदिर की ओर जाने वाले सभी सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इससे कि शोभायात्रा में कोई बाधा नहीं हो और शहर के लोगों को भी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े। ट्रैफिक डायवर्जन सुबह 7 बजे से शोभा यात्रा समाप्त होने तक लागू रहेगा।

इस तरह रहेगा ट्रैफिक का डायवर्जन :

  • विजयनगर से कोई हल्का और भारी वाहन नमक फैक्टरी चौराहा होते हुए मसवानपुर को न जाएगा। ये वाहन विजयनगर से फजलगंज और वहां से जरीबचौकी होकर जाएंगे।
  • शारदा नगर रेलवे क्रासिंग से छपेड़ा पुलिया और फिर नमक फैक्टरी चौराहे की ओर नहीं जाएगा। ये वाहन शारदानगर से गुरुदेव पैलेस चौराहा होकर गंतव्य को निकलेंगे।
  • मसवानपुर से कोई भारी, हल्का वाहन नमक फैक्टरी चौराहा होते हुए विजयनगर को न जाएगा। ये वाहन दलहन क्रासिंग होकर गंतव्य को निकलेंगे।
  • सिलेंडर चौराहा से कोई भी भारी माध्यम व भारी वाहन • केडीएमए स्कूल के सामने से होते हुए शनेश्वर मंदिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • नमक फैक्ट्री चौराहा से एकता स्वीट हाउस जाने वाली रोड के दाहिने सब्जी मंडी की ओर वाहन खड़े होंगे।
  • द्विवेदी पार्टी लॉन के खाली मैदान में वाहन खड़े होंगे।
  • रामलला अरोग्यधाम नव निर्माण खाला ग्राउंड में प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *