गोरखपुर से भारती जनता पार्टी के सांसद रवि किशन पर मुम्बई से आई महिला अपर्णा ठाकुर ने कल लखनऊ पहुँच कर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा रवि किशन उनकी बेटी के पिता है जिसके बाद महिला का बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा अपर्णा ठाकुर के बयान के बाद आज गोरखपुर से सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंची और उन्होंने अपर्णा ठाकुर समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
रवि किशन की पत्नी प्रीति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया अपर्णा ठाकुर इससे पहले भी रवि किशन को ब्लैकमेल कर चुकी है जिसकी रिपोर्ट मुंबई में लिखाई गई थी उसी के बाद अब लोकसभा चुनाव करीब है और रवि किशन गोरखपुर से भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं रवि किशन की छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रचा गया है हालांकि प्रीति ने समाजवादी पार्टी के एक नेता पर भी आरोप लगाया है उनका कहना है सपा के नेता और एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल के पत्रकार मिलकर इस तरह का षड्यंत्र रच रहे हैं हालांकि पूरे मामले को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है पुलिस की विवेचना के बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठेगा क्या लोकसभा चुनाव की वजह से रवि किशन की छवि को धूमिल किया जा रहा है पुलिस की जांच में होगा साफ।