Report By : Rishabh Singh,ICN Network
सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी केस में कानपुर की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट ने एक बार फिर से फैसला टाल दिया है। अब मामले में सुनवाई को अगली तारीख 26 अप्रैल की दी है। कोर्ट ने तारीख देने के बाद सातवीं बार फैसला टाला है। इरफान आगजनी केस में ट्रायल पूरा हो चुका है, कोर्ट सिर्फ मामले में फैसला सुनाना है।
सातवीं बार कोर्ट ने तारीख देने के बाद फैसला टाला नजीर फातिमा ने 8 नवंबर को जाजमऊ थाने में FIR दर्ज कराई थी। आरोप था कानपुर सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से 7 नवंबर 2022 को उनका अस्थाई घर फूंक दिया था। मामले में FIR से लेकर एमपी/एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब फैसला आना है।
इससे पहले भी कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च फिर 19, 22, 28 मार्च और फिर 4, 15 अप्रैल को तारीख देने के बाद फैसला टाल चुका है। हर बार आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई लेकिन जज ने कोई फैसला नहीं सुनाया और अगली तारीख दे दी।