• Sat. Jan 11th, 2025 3:29:07 PM

महोबा में सार्वजनिक स्थान के घड़े से पानी पीने पर युवक को दबंगों ने पीटा

Report By: SHARIK NAWAZ MAHOBA-UP

महोबा में सार्वजनिक स्थान पर रखे घड़े का पानी पीने पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर बेदम कर डाला। छुआछूत के चलते मारपीट करने का यह मामला थाने पहुंचा है। जहां पीड़ित ने शिकायत करते हुए दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। घायल को इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका मेडिकल परीक्षण भी किया गया है और पुलिस शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में सामंतवादी सोच के चलते छुआछूत के मामले कम होने का नाम नही ले रहे है। जनपद महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लुहेड़ी गांव में छुआछूत का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें दो दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक के साथ इसलिए मारपीट कर दी कि उसने सार्वजनिक स्थान पर रखे मटके से पानी पी लिया था। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के तिंदनी गांव निवासी बाल्मिकी जाति का कमल पुत्र धनकू महोबा के ग्राम लुहेड़ी में अपने जीजा किशोरी के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आया था। पीड़ित कमल बताता है कि गांव में लगे अंडे के ठेले में वह अंडा खा रहा था जहां पास में ही खड़ा हेमंत राजपूत और एक अन्य अज्ञात भी ठेले पर अंडा खा रहे थे। अंडा खाने के बाद ठेले पर रखे मटके से जैसे ही पीड़ित ने पानी पिया तो दोनो दबंग भड़क उठे और उसकी जाति पूछते हुए हमलावर हो गए। जब पीड़ित ने बताया कि वो अनुसूचित जाति का है तो दबंगों ने मारपीट कर दी। उसका आरोप है कि उसे इस कदर मारापीटा की उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें है जिसे अचेत अवस्था में नदी की तरफ फेंक कर दोनो दबंग फरार हो गए।

जिसे तलाशते हुए बहन और जीजा ने उसे अचेत पड़ा पाया। खून से लथपथ घायल को लेकर सभी लोग थाने पहुंचे जहां दबंगों की गुंडई पीड़ित ने बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

मामले को लेकर श्रीनगर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ है और मारपीट हुई है और इस मामले को राजनीतिक रंग गांव का पूर्व प्रधान द्वारा दिया जा रहा है। चुनावी रंजिश के विवाद में इस मामले को तूल दिया जा रहा है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर ।उसके आधार पर आगे की जांच और कार्यवाही की जायेगी। जबकि घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *