• Mon. Jul 21st, 2025

कानपुर हिंसा के आरोपी गैंगस्टर मुख्तार बाबा की संपति पुलिस ने की सीज,19 करोड़ की संपति पर हुई कार्यवाई

Report By : Rishabh Singh,ICN Network

कानपुर हिंसा के आरोपी गैंगस्टर मुख्तार बाबा की 19 करोड़ की संपत्ति कानपुर पुलिस ने सीज कर दिया है। गुरुवार को उन्नाव में यह कार्रवाई की गई। अब तक मुख्तार बाबा और उसके अन्य सहयोगियों की करीब 50 करोड़ की संपत्ति पुलिस सीज कर चुकी है।

कानपुर हिंसा का केस जिसमें पुलिस कार्रवाई कर रही है डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि कानपुर नई सड़क में 3 जून 2022 को हिंसा हुई थी। मामले में बेकनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान सामने आया था कि बाबा बिरयानी का मालिक मुख्तार बाबा ही हिंसा का मास्टर माइंड है।

इसके साथ ही हिंसा के आरोपियों को फंडिंग भी की थी। इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर में मुख्तार के साथ ही बिल्डर हाजी वसी, अकील खिचड़ी और शफीक उर्फ भतीजा को आरोपी बनाया गया था।

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हिंसा के आरोपियों के खिलाफ बेकनगंज में गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज की गई थी, मामले की जांच बजरिया थाना प्रभारी कर रहे हैं। जांच के दौरान सामने आया कि मुख्तार बाबा के पास उन्नाव के ग्राम कटरी पीपरखेड़ा परगना हड़हा में 4050 वर्ग मीटर के 4 जमीनें हैं, जहां हाउसिंग सोसाइटी डेवलप करने की बात कही जा रही थी। इस संपत्ति की कीमत 19 करोड़ है। बजरिया थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मानादी कराई। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत 19 करोड़ की इस जमीन को सीज कर दिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *