Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान अनवरगंज से फर्रुखाबाद रूट पर करीब पांच घंटे रेल अवागमन में बदलाव किया गया है। दो ट्रेनें मंधना से आगे चलाई जायेगी तो वही दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस चार घंटा तीस मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलेगी।
रेलवे अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया प्रधानमंत्री के रोड शो के कारण ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग कर चलाया जाएगा। जिससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसा किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन के तहत 15038 कासगंज से अनवरगंज एक्सप्रेस को अनवरगंज के स्थान पर मंधना स्टेशन पर रोका जाएगा। यहीं से यात्रा समाप्त होगी। इसी तरह 05343 अनवरगंज से फर्रुखाबाद अनारक्षित विशेष ट्रेन को अनवरगंज के स्थान पर मंधना से चलाया जाएगा।
कई ट्रेनो को किया गया निरस्त
कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 01827 ब्रह्मावर्त अनारक्षित विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी। 01828 ब्रह्मावर्त से सेंट्रल अनारक्षित विशेष को भी निरस्त किया गया है। इसी तरह 15084 फर्रुखाबाद से छपरा एक्सप्रेस को चार घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 14117 प्रयागराज से भिवानी एक्सप्रेस व 19716 गोमती नगर से जयपुर एक्सप्रेस को उत्तर मध्य रेलवे पर नियंत्रित करके चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री की रैली खत्म होने के बाद शुरू रेलवे यातायात बहाल किया जायेगा।