• Mon. Dec 23rd, 2024

कानपुर की वीआईपी रोड पर चलती कार में लगी आग,चार लोगो ने कूदकर बचाई जान,CNG कार जलकर हुई खाक

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

कानपुर शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी रोड स्थित एल्गिन मिल के पास शनिवार रात तकरीबन 11:35 पर एक कार में आग लग गई। कार से चार लोग सवार होकर जा रहे थे ,इसी दौरान कार से धुवां निकालने लगा और कार के आगे के हिस्से की तरफ से आग की लपट उठने लगी। कार सवार नफीस ने बताया कि वह कार लेकर जा रहे थे तभी धुवां और आग दिखाई दी जिसके बाद कार में सवार चारों लोग कूद कर निकल गए। कार उनके सामने ही आग में धूं – धू कर जलने लगी ,फायरब्रिगेड को सूचना दी गई ।

इसके बाद दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की कार संख्या यूपी 78 BW 5352 सिविल लाइन स्थित वीआईपी रोड से जा रही थी, तभी आग लग गई। कार सीएनजी थी ,किसी तकनीकी कारण से अंदर स्पार्किंग हुई जिसके कारण कार में आग लगी। बताया जा रहा है कार में चार लोग सवार थे जैसे – तैसे कार से निकलकर उन्होंने जान बचाई उनके मोबाइल कार में रह गए और वह भी जलकर खाक हो गए। कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी पहुंची और 20 से 25 मिनट में कार में लगी आग को बुझा दिया। लेकिन कार तब तक पूरी तरह से जलकर कबाड़ हो गई। कोई जनहानि नहीं हुई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *