• Mon. Jul 21st, 2025

दादरी में भारतीय आदर्श इण्टर काॅलेज में आज विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से छात्रों को किया जागरूक

Report By : Ankit Srivastav Noida, ICN Network

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में आज अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भारतीय आदर्श इण्टर काॅलिज दादरी में छात्रों के मध्य किया गया।

शिविर में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण ऋचा उपाध्याय द्वारा छात्रों को शिक्षा का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता, भारत के संविधान में दिए गए अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध मे जानकारी दी गई तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

शिविर में अपर जिला जज सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर ऋचा उपाध्याय के साथ विद्यालय के सस्थापक बलवीर सिंह आर्य, परा विधिक स्वयं सेवक तथा बालचन्द नागर व सतपाल एवं अधिक सख्या में छात्र उपस्थित हुये।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *