Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर में 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टिया एड़ी से चोटी तक कि ताकत झोकने में लगी हुई है। ऐसे में कानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में WWE में डंका बजा चुके भारत के दिग्गज पहलवान ‘द ग्रेट खली’ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। चौथे चरण की वोटिंग से पहले खली ने चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने डिप्टी पड़ाव के चंद्रिका देवी मंदिर से रोड शो की शुरुआत की। वही रोड शो में जनता का भारी हुजूम देखने को मिला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब प्रगति की ओर अग्रसर हो चला है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की वजह से धारा 370 जैसे बड़े मामले खत्म हुए है। घर-घर शौचालय बनाकर न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस किया है बल्कि एक जटिल समस्या को भी खत्म किया है। बीजेपी सरकार में स्पोर्ट्स, रेसलर और बॉक्सिंग के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए गए हैं और आगे भी सरकार द्वारा इसे बढ़ावा मिलेगा।