यूपी के फतेहपुर जिले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष-सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम के समर्थन में शहर के मुस्लिम इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अखिलेश यादव की यह जनसभा जिस स्थान पर रखा गया है वहां का पूरा एरिया मुस्लिम बाहुल्य होने के साथ विधानसभा से लेकर जो भी चुनावी सभा अखिलेश यादव की हुई है इस जगह पर हुआ है।
सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/प्रत्याशी नरेश उत्तम की जनसभा में अखिलेश यादव को सुनने के लिए भीड़ पहुच रही है।
जिले में भाजपा प्रत्याशी/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में चुनावी जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करने बिंदकी तहसील के जोनिहा स्थित एक इंटर कॉलेज के मैदान में आज आ रहे है। मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को देखते हुए पहुच रही भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किया गया है।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 2014 से लगातार दो बार जिले की सांसद बनी और केंद्रीय रही। इस बार भाजपा ने तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया है।जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समर्थन मांगेगे।
बसपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती करेंगी खागा के सुजनीपुर में जनसभा को सम्बोधित
जिले में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में होने जा रहे 20 मई के दिन मतदान के लिए बसपा प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान के नेतृत्व में चुनावी सभा को सम्बोधित करने खागा तहसील के सुजनीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती 12 बजकर 30 मिनट पर आ रही।जनसभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया है।पूर्व मुख्यमंत्री के जनसभा में ब्राह्मण मतदाता के साथ दलित वोट बैंक को साधने का काम पूर्व मुख्यमंत्री करेंगी। बसपा प्रत्याशी डॉक्टर मनीष सचान कानपुर के रहने वाले हैं और फतेहपुर जिले से लोकसभा चुनाव लड़ रहे है।