Report By : Rishabh Singh, ICN Network
कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप में मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है। पेट्रोल पंप मालिक ने आरोप लगाया की बजरंग दल के कार्यकर्ता एक दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे और कर्मियों के साथ मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभी भी वह लोग पीटने के लिए धमका रहे हैं। पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इसके बाद पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
किदवई नगर अंतर्गत साकेत नगर में पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट की गई। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से दिखाई दे रहा है की कई लोग एक साथ आए और पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोगों को पीटने लगे कर्मी पेट्रोल भरा रहे थे तो उनके हाथ से रबड को छीन कर पेट्रोल इधर-उधर फैलाने लगे , उत्पात करते हुए मारपीट की और उसके बाद भाग निकले। इस मारपीट में दो कर्मचारी घायल भी हुए हैं। पेट्रोल पंप के मालिक शुभम जेटली ने बताया कि कर्मचारियों की बातचीत से मालूम पड़ा है । कुछ लोग पेट्रोल भरवाने के लिए आए हुए थे। पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने कहा की ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा है ,तो ऐसे में कर्मचारियों ने जब उनसे पैसे मांगे तो उन लोगों ने पहले तो गाली गलौज की उसके बाद वह वहां से चले गए। कुछ ही देर के बाद तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ युवक पहुंचे और पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीटने लगे। कर्मचारियों ने बचाव की कोशिश की लेकिन दो कर्मचारियों को चोट आ गई। पेट्रोल पंप पर उत्पाद मचाया और मारपीट की और उसके बाद वह वहां से भाग निकले। पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया मारपीट करने वाले लोगों की पहचान बजरंग दल के लोगों के तौर पर हुई है। पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है ।उसके आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।