5 जून वर्ल्ड एनवायरमेंट डे के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर नोएडा अथॉरिटी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक मैराथन आयोजित की गई जिसे स्वच्छ मिनी मैराथन नाम दिया गया। स्वच्छता अभियान के तहत नोएडा प्राधिकरण ने आयोजन किया। इस आयोजन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कर्मचारी और आम जनमानस ने प्रतिभा किया।
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 21A के नोएडा स्टेडियम में एक मिनी मैराथन का आयोजन नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण को बचाने और पेड़ पौधे लगाए जाने के साथ उनकी उपयोगिता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता से ही पर्यावरण बेहतर बनाया जा सकता है इस बात को भी कार्यक्रम में बताया गया। लोगों से अपील की गई कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए और बेहतर बनाने के लिए हमें पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है। आयोजित किए गए मैराथन में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और आम जनमानस के लोगों ने हिस्सा लिया।