• Sun. Jan 25th, 2026

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग – 2 तस्वीरों को सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया की वायरल

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 मई से 1 जून तक यूरोप में मनाई गई। इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने लग्जरी क्रूज ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ की ट्रिप और क्रूज पार्टी एंजॉय की थी।

अब कई सेलेब्स ने इस प्री-वेडिंग सेरेमनी के फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। करिश्मा कपूर ने भी हाल ही में क्रूज से कपूर फैमिली का एक फोटो शेयर किया है।

दूसरी तरफ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस सेलिब्रेशन से एक फोटो शेयर किया है। तस्वीर में वो अपनी दोस्त और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ नजर आ रही हैं।

यह फोटो प्री-वेडिंग सेरेमनी में तीसरे दिन हुई Masquerade पार्टी की है। इसमें ईशा ऑरेंज कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं कियारा ने डार्क ग्रीन बॉडी हगिंग वेलवेट गाउन पहना हुआ है।

इन दोनों के अलावा सारा अली खान और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी इस ट्रिप के कुछ फोटोज शेयर किए हैं।

29 मई से 1 जून तक यूरोप में ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ क्रूज पर चली अनंत-राधिका की इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया था।

इस इवेंट में कैटी पेरी और बैकस्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स और बैंड्स ने भी परफॉर्म किया। अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)