• Sat. Feb 22nd, 2025

विशेष संचारी रोग अभियान की शुरुआत एक जुलाई से होगी,खुले में बिक रहें खाद्य पदार्थो की गहनता से जांच करें खाद्य विभाग जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
एक जुलाई से 31 जुलाई तक साल का दूसरा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला टास्क फ़ोर्स की पहली बैठक की गई।

संचारी रोगों को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को निर्देश दिए कि जिन जोन में पिछले पांच सालों में जलजनित रोगों का आउटब्रेक हुआ है वहां पर स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के एक-एक प्रतिनिधि की टीम बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये और हर दिन वहां के पानी का नमूना लेकर उसकी गुणवत्ता जांची जाये और कमी होने पर उसका समुचित प्रबन्धन किया जाये,इस गतिविधि को अगले दो माह तक नियमित रूप से किये जाने एवं जलजनित बीमारियों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए ।

लखनऊ जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में फूड व ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग पहली बार प्रतिभाग कर रहा है ।उन्होंने विभाग को खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देते हुए हुए कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि खाद्य पदार्थ खुले में न बिकें और ठेलों और दुकानों पर समुचित साफ सफाई हो जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात का समय नजदीक आ रहा है, कही भी जलभराव की समस्या न होने पाये। गंदे पानी की वजह से होने वाली बिमारियों से बचने के लिए ससमय से तैयारियां पूरी कर ली जाये। इस बार हर क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जायेगी। जिससे की डेंगू का लारवा न पनपने पाये। घरों की छतों पर अगर किसी भी बर्तन या कूलर में गंदा पानी मिला तो 500 रु0 दण्ड भरना पड़ेगा

शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में नगर पंचायत को निर्देश दिए कि हैण्ड पम्प के पानी की जाँच करें और यह देखें कि पीने योग्य पानी आ रहा है या नहीं ।जिसमें पीने योग्य पानी नहीं आ रहा है उस पर यह लिखना सुनिश्चित करें कि इसका पानी पीने योग्य नही है शहरी क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिए कि खाली प्लॉट को लेकर अभियान चलायें कि जिन प्लॉट्स में झाड़ झंगाड़ और गंदगी है उनके मालिक को प्लॉट की सफाई कराने का नोटिस जारी करें और सफाई न कराने की स्थिति में विभाग स्वयं सफाई कराना सुनिश्चित करे और सफाई का खर्च प्लाट के मालिक से वसूले

लखनऊ जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के साथ ही में “स्टॉप डायरिया कैम्पेन” अगले दो माह तक चलेगा इसी क्रम में आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्राथमिक विद्यालयों में ओआरएस और जिंक की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए,जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों की साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि विद्यालय खुलने वाले हैं। उक्त के साथ ही शौचालयों में टाइल्स लगवाना सुनिश्चित करें जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि हैण्डपम्प के पास बने हुए सोक पिट पर ढक्कन लगवाना सुनिश्चित करें

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, नगर स्वस्थ्य अधिकारी डा.विजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
डा.आर.एन.सिंह, संचारी रोग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपी लाल, उप उख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत निर्वाण,जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला मलेरिया जिला स्वस्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंधी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक विष्णु प्रताप, सभी विभागों के प्रतिनिधि, विश्व स्वस्थ्य संगठन, यूनिसेफ और स्वयं सेवी संस्था पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग, नगर निगम/शहरी विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, जल निगम, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *