Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
Bahraich News : उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक जारी है..कितने दिनों से लोगों इस आतंक के साये में जीने को मजबूर है..लेकिन अब बहराइच में भेड़ियों के आतंक पर लगाम लगती दिख रही है. वन विभाग ने पांचवें भेड़िये को भी पकड़ लिया है. उसे वन विभाग के रेस्क्यू शेल्टर में ले जाया जा रहा है. 50 गांव में आतंक का पर्याय बने छह भेड़ियों के झुंड का पांचवां सदस्य है. अब तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और एक भेड़िया अभी भी खुला घूम रहा है उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो लंगड़ा है.
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया को पकड़ना बाकी है उसे भी जल्द पकड़ा जाएगा…भेड़िये ग्रुप में आकर हमला करते थे.अब तक कई लोगों का शिकार भेड़िए कर चुके हैं.कई दिनों से लगातार इलाके में दहशत फैली है…भेड़ियों ने कई लोगों को घायल किया था, जिनमें दस लोगं की मौत हुई है.. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि PUG मार्क्स के जरिए इस भेड़िए को पकड़ा है…ड्रोन का इस्तेमाल केवल वहां किया गया जहां से यह भेड़िया भाग सकता था…इसलिए हमने pug मार्क्स का प्रयोग करके भेडिए को पकड़ा है…
अब देखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग की टीम खुले घूम रहे 1 भेड़िए को पकड़ कर गांव के लोगों को कब और कैसे इस समस्या से निजात दिला पाती है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा