Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
हरियाणा के चुनावी रुझानों में बीजेपी ने हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ते हुए 48 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में सफल होगी, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस के हाथ से राज्य फिसलता नजर आ रहा है।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, क्योंकि दोनों पार्टियों का खाता भी नहीं खुला है, और वे शून्य के साथ टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस को बहुमत प्राप्त होगा, जबकि बीजेपी का दावा है कि उन्हें ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन ने 52 सीटों पर आगे बढ़कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, बीजेपी भी यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए 28 सीटों पर आगे चल रही है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की स्थिति काफी खराब है, जो केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अन्य 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा के एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से पलट गए हैं। पहले के अनुमानों में कांग्रेस को बहुमत की सरकार बनाने की बात कही गई थी, लेकिन अब रुझानों में बीजेपी की बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है। जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को अधिक सीटों का दावा किया गया था, जो अब रुझानों में स्पष्ट हो रहा है।