• Thu. Nov 21st, 2024

हैरी ब्रुक ने वीरेंद्र सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान के प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान पर तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। यह वही मैदान है जहां 2004 में वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को धूल चटाते हुए तिहरा शतक बनाया था और ‘मुल्तान का सुलतान’ का खिताब हासिल किया था। ब्रूक ने सैम अयूब को 144वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना तिहरा शतक पूरा किया, और वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं

ब्रूक से पहले जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंदों में 262 रन बनाकर तिहरा शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज का गौरव हासिल किया था। वहीं, हैरी ब्रूक पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 1958 में नाबाद 365 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 2019 में नाबाद 335 रन बनाए। मार्क टेलर ने 1998 में पेशावर में 324 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया, और वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में 309 रन बनाए

वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में अपना तिहरा शतक सिर्फ 364 गेंदों में पूरा किया, जिसमें उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के जड़े थे। दूसरी ओर, हैरी ब्रूक ने मुल्तान में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने के लिए केवल 310 गेंदें खेलीं। उन्होंने 322 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्कों के साथ 317 रन बनाए

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड अभी भी वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 2008-09 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में 300 रन बनाए थे। इस तरह, ब्रूक का तिहरा शतक क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बन गया है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *