• Sun. Jan 11th, 2026

UP में 46 IAS अफसरों का तबादला, संजय प्रसाद को गृह विभाग सौंपा गया

Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश में 46 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसे पहले इस पद की जिम्मेदारी IAS दीपक कुमार संभाल रहे थे

उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। इस बदलाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वासपात्र संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, गृह विभाग संभाल रहे आईएएस दीपक कुमार को इस पद से मुक्त कर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

एल. वेंकटेश्वरलू को उनके वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण, सैनिक कल्याण और जनजाति विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही, वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और छत्रपति शाहूजी महाराज शोध संस्थान का प्रभार भी संभालेंगे।

राजेश कुमार सिंह-प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया, जबकि बी.एल. मीणा को इस पद से मुक्त कर प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण के प्रभार पर बनाए रखा गया। आलोक कुमार सेकंड को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

आईएएस वीणा कुमारी मीना को आयुष विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया, और आईएएस नरेंद्र भूषण को पंचायती राज विभाग से हटाकर प्रबुद्ध शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया।

आईएएस अनिल गर्ग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर पद से मुक्त करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन, भूमि विकास, और कारागार प्रशासन विभाग का दायित्व सौंपा गया।

इन बदलावों के जरिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विकास कार्यों में तेजी लाने की कोशिश की है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *