• Tue. Mar 11th, 2025

नोएडा में असम के पूर्व DGP की पत्नी से धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

Report By : ANKIT SRIVASTAV
असम के पूर्व डीजीपी के साथ नोएडा में फर्जीवाड़ा हुआ है। गौतमबुद्धनगर में एग्रीकल्चरल लैंड दिलवाने के नाम पर ठगी मामला सामने आया। हालांकि, इस मामले में पुलिस को दी गई शिकायत पर केस दर्ज नहीं किए जाने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया

उत्तर प्रदेश के नोएडा में असम के पूर्व डीजीपी की पत्नी ममता सिंह से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, उन्हें नगला नगली गांव में कृषि भूमि बेचने के नाम पर ठगा गया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़िता ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर आखिरकार एक्सप्रेसवे थाने में एफआईआर दर्ज हुई है

ममता सिंह ने बताया कि उनके पति असम में तैनात थे, उसी दौरान राम कुमार नामक व्यक्ति ने उन्हें नगला नगली गांव में कृषि भूमि दिखाई। करीब 0.5 हेक्टेयर जमीन के लिए 3 लाख रुपये में डील हुई, जिसमें उन्होंने डेढ़ लाख रुपये रजिस्ट्री पर खर्च किए। इसके बाद, पति की नौकरी के कारण वे असम लौट गईं। 2019 में पति के रिटायरमेंट के बाद जब वे अपनी प्रॉपर्टी देखने नोएडा आईं, तो पता चला कि जमीन किसी और को बेच दी गई है

जब ममता सिंह ने राम कुमार से इस बारे में बात की, तो उन्हें धमकाया गया। शिकायत के अनुसार, राम कुमार ने उन्हें हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी दी और बताया कि जो जमीन बेची गई थी, वह असल में उनके नाम की थी ही नहीं। आरोप है कि राम कुमार ने उन्हें दूसरी जमीन दिखाकर धोखाधड़ी की

ममता सिंह ने 2020 में स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने केवल औपचारिक कार्रवाई का दिखावा किया। इससे परेशान होकर उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट के आदेश के बाद, चार साल बाद एफआईआर दर्ज की गई

पुलिस ने राम कुमार, रविंद्र समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला अब न्याय की मांग कर रहा है, जबकि धोखाधड़ी और धमकी से जुड़े इस मामले ने प्रशासनिक कार्रवाई की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *