• Tue. Mar 11th, 2025

अनिल विज की नाराजगी के बाद नायब सरकार ने 7 IAS अफसरों के विभाग बदले

Report By : ICN Network
हरियाणा सरकार ने परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अंबाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को हटाकर यमुनानगर का डीसी बनाया गया है। विधानसभा चुनाव के बाद से ही गुप्ता विज के निशाने पर थे

हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद प्रदेश सरकार ने गंभीर कदम उठाए हैं। शुक्रवार को सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों और एक आईआरएस अधिकारी के तबादला आदेश जारी किए। इस बदलाव के तहत अंबाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को हटा दिया गया है और उन्हें यमुनानगर का डीसी नियुक्त किया गया है। अंबाला का नया उपायुक्त 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सिंह तोमर होंगे

मंत्री अनिल विज की नाराजगी के कारण अंबाला में प्रशासनिक बदलाव किया गया है, क्योंकि विज ने पार्थ गुप्ता के कामकाजी तरीके को लेकर असंतोष व्यक्त किया था। इससे पहले, बृहस्पतिवार को विज ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले पर ध्यान दिया और जरूरी कदम उठाए

इसके अलावा, यमुनानगर के पूर्व उपायुक्त मनोज कुमार को कौशल विकास मिशन का निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है

यह बदलाव विधानसभा चुनाव के बाद से हो रहे प्रशासनिक फेरबदल की एक कड़ी है। अनिल विज के द्वारा उठाए गए कदमों से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार किसी भी तरह की असंतोषजनक कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर है और बदलाव के जरिए प्रशासनिक सुधार की दिशा में काम कर रही है

इन बदलावों से यह भी साफ होता है कि सरकार अपने अधिकारियों के कामकाजी प्रदर्शन पर लगातार नजर रखे हुए है और किसी भी प्रकार की निष्क्रियता को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। ऐसे प्रशासनिक बदलाव राज्य के विकास और जनहित के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *