नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर स्वर्ण नगरी में प्रभु नाम संकीर्तन करते हुए अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण, जल व कलश स्थापित किया गया समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि विधि विधान से पूजन के बाद इन्हें स्थापित किया गया तथा पंडित जी द्वारा 5 मई को ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी सेक्टर में नवनिर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन के उद्घाटन के लिये श्रेष्ठ तिथि बतायी गयी जिस पर वहाँ उपस्थित सभी अग्रबंधुओं ने सहमति प्रदान की। अब 5 मई को भव्य उद्घाटन के पश्चात भवन को समाज को समर्पित किया जायेगा
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2025/02/mk-81-150x84.png)
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2025/02/mk-80-150x84.png)
![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2025/02/mk-82-150x84.png)