टैक्स कैलकुलेशन
- कुल इनकम: 30 करोड़ रुपये
- इनकम टैक्स: 8,98,12,500 रुपये
- सरचार्ज: 3,32,30,625 रुपये
- हेल्थ और एजुकेशन सेस: 49,21,725 रुपये
- कुल टैक्स देनदारी: 12.80 करोड़ रुपये
कैसे हुई 30 करोड़ रुपये की कमाई?
- 130 नावों का संचालन
- हर नाव ने प्रतिदिन औसतन 50,000 रुपये कमाए
- 300 से अधिक नाविकों को मिला रोजगार
- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से हुआ लाभ
महाकुंभ में किन-किन लोगों ने किया अच्छा मुनाफा?
महाकुंभ केवल नाविकों के लिए ही नहीं, बल्कि कई अन्य व्यवसायों के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ।- ऑटो और टैक्सी चालक: 3,000-5,000 रुपये प्रतिदिन
- बस और टूरिस्ट वाहन: 5,000-10,000 रुपये प्रतिदिन
- नाव चालक: 2,000-4,000 रुपये प्रतिदिन
- होटल बुकिंग: 5,000-10,000 रुपये प्रतिदिन