Report By : ICN Network
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के 25वें संस्करण में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे, जिनमें नोरा फतेही, करण जौहर, बॉबी देओल और शाहिद कपूर शामिल थे। सभी ने राजस्थान की खूबसूरती और अपने काम को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। आइए जानते हैं उन्होंने इस खास मौके पर क्या कहा।
नोरा फतेही ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर साझा किया अनुभव
ब्लैक शिमरी ड्रेस में नजर आईं नोरा फतेही ने IIFA में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कहा, “स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले मैं ध्यान, अभ्यास और खुद को हाइड्रेट रखना पसंद करती हूं। पहले मैं काफी घबराई हुई थी, लेकिन आप सभी से मिलकर अब बेहद अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं ऊर्जा से भरपूर हूं और अपने नए गाने पर परफॉर्म करने के लिए उत्साहित हूं।”
करण जौहर ने IIFA की 25वीं सालगिरह को बताया ऐतिहासिक पल
फिल्म निर्माता करण जौहर ने IIFA अवॉर्ड्स में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आज हम IIFA की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण है। मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस अद्भुत सफर का हिस्सा रहा हूं।”
बॉबी देओल को राजस्थान की मिट्टी और लोगों से हुआ प्यार
राजस्थान के जयपुर पहुंचे बॉबी देओल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर गया। यहां के लोगों की मेहमाननवाजी और खाने का स्वाद लाजवाब है। राजस्थान की मिट्टी में एक अलग ही खुशबू है। मुझे खुशी है कि मेरे विलेन किरदार को इतना प्यार मिल रहा है।”
शाहिद कपूर ने डांस को लेकर जताई खुशी
अवॉर्ड समारोह में पहुंचे शाहिद कपूर ने डांस को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “डांस करना मेरे लिए बेहद मजेदार है। मैं अपने गानों पर परफॉर्म करूंगा और उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा। मैंने यहां कई बार डांस किया है, लेकिन मुझे खुद याद नहीं कि कितनी बार। इस बार यह अपने देश में हो रहा है, जो मेरे लिए बहुत खास है। लाइव परफॉर्मेंस देना मुझे हमेशा से पसंद रहा है।”
IIFA 2025 इस बार खास इसलिए भी है क्योंकि यह बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों और उनकी परफॉर्मेंस का भव्य जश्न बन चुका है। राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति के बीच यह अवॉर्ड समारोह एक यादगार आयोजन बन रहा है।