• Sun. Mar 9th, 2025

‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षा के महत्व पर जोर

Report By : ICN Network

गौतमबुद्ध नगर, 6 मार्च 2025 – जी.एल. बजाज सभागार में जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डाइट प्रवक्ता सुश्री दीक्षा एवं श्रीमती सुमिता सचान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इसके अलावा, जी.एल. बजाज के डीन (स्ट्रैटजी) श्री शशांक अवस्थी, एडमिन इंचार्ज श्री महावीर सिंह नरूका, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री राकेश कुमार, चारों ब्लॉकों की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, एस.आर.जी., ए.आर.पी., नोडल शिक्षक संकुल और छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय रौनीजा की आंगनवाड़ी छात्रा कुमारी सृष्टि ने गणेश वंदना और होली पर आधारित कृष्ण लीला की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया गया।

इस दौरान, मेधावी छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय दुजाना-1 की छात्रा छवि ने लगभग 50 कविताएं एक साथ सुनाकर सभी को प्रभावित किया। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी विचारधारा साझा की और शिक्षा को लेकर अपने अनुभव प्रस्तुत किए।

शिक्षा और नवाचार पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी शिक्षा और अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पर विस्तृत चर्चा की गई।

  • एस.आर.जी. श्रीमती कंचन बाला ने प्री-प्राइमरी शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
  • नोडल एस.आर.जी. श्री अशोक कुमार ने राज्य सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
  • ए.आर.पी. श्रीमती सारिका गोयल ने वंडर बॉक्स की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
  • ए.आर.पी. श्री शौकत अली ने गुणवत्ता शिक्षा को लेकर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन एस.आर.जी. श्रीमती रश्मि त्रिपाठी ने किया।

सम्मान समारोह और शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील

राज्य परियोजना कार्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार,

  • प्रत्येक ब्लॉक से एक नोडल आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, एक सुपरवाइजर, एक नोडल शिक्षक संकुल और एक नोडल शिक्षक को शॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
  • सभी ब्लॉकों से दो-दो मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल पंवार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी को अपने छोटे बच्चों को अपने बच्चे मानकर शिक्षा प्रदान करनी चाहिए, ताकि उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। बच्चों का प्रदर्शन हमारे कार्यों का प्रतिबिंब होता है और हमें अपने कार्यों के माध्यम से समाज में आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।”

शिक्षा अधिकारियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

खंड शिक्षा अधिकारी दादरी श्री नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, बिसरख के खंड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रभूषण प्रसाद और जेवर के खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालयों को छात्रों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना, अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना प्राथमिकता होनी चाहिए।

कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन

जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री राकेश कुमार ने सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर गुणवत्ता शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह आयोजन न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था, बल्कि छोटे बच्चों के प्रारंभिक विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *