• Sun. Mar 16th, 2025

सस्पेंस खत्म: बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की, जानें किसे मिला मौका?

Report By : ICN Network

मुंबई: बीजेपी ने महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के उप चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच खाली सीटों के लिए चुनावों की घोषणा हाल ही में की गई थी और नामांकन की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। ऐसे में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बीजेपी के विधान परिषद में संख्याबल को देखते हुए इस चुनाव को महज औपचारिकता माना जा रहा है। चुनाव की तारीख 27 मार्च तय की गई है।

विधान परिषद की खाली हुई पांच सीटों में बीजेपी ने एक-एक सीट एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को दी है। बीजेपी के कोटे में आई तीन सीटों के लिए 20 दावेदार सामने आए थे। बीजेपी ने अपने तीन विधायकों प्रवीण दटके, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर को 2024 विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया था। इन तीनों की जीत के बाद ये सीटें खाली हुई थीं। इन तीन सीटों के लिए दादाराव केचे, अमरनाथ राजुरकर और माधव भंडारी प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। इसके अलावा पार्टी के प्रवक्ता केशव उपाध्ये, माधवी नाईक, संजय किणीकर, विजय चौधरी और संजय पांडे के नाम भी चर्चा में थे। इन सीटों से चुने गए बीजेपी के एमएलसी का कार्यकाल 13 महीने का होगा। विधान परिषद में विपक्ष का पद उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के पास है, जबकि विधानसभा में विपक्ष का पद खाली है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *