
“उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और उनके हितों के प्रति पूरी तरह संकल्पित है। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी परियोजना के लिए किसानों ने अपनी भूमि देकर प्रदेश और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। सरकार सदैव किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी।” इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है, जिससे वे अपने भविष्य को लेकर अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।