लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर अयोध्या में जमीनें हड़पने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और मुख्यमंत्री तक को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव को दुनिया का “सबसे भ्रष्ट अधिकारी” बताया। राम कलश यात्रा को लेकर हुआ विवाद
विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना अनुमति का हवाला देते हुए लोनी में राम कलश यात्रा को जबरन रोक दिया, जिससे हालात बिगड़ गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, लेकिन इस बार प्रशासन ने जानबूझकर इसे रोका। वहीं, अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार सिंह का कहना है कि विधायक और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति यात्रा निकालने की कोशिश की, जिसे रोका गया। पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ और गोहत्या के आरोप
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके कपड़े फाड़े। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्या हो रही है और पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में निर्दोष लोगों की जान ले रही है। विपक्ष का हमला
बीजेपी विधायक के बयानों पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी के राज में भाजपाई ही खोल रहे हैं राज। हर तरफ अन्याय और भ्रष्टाचार फैला है। अब क्या इनकी रिपोर्ट भी बदलवाई जाएगी?” विपक्ष ने इसे बीजेपी सरकार की विफलता बताते हुए योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है।