Report By : ICN Network
मुंबई के धारावी इलाके में एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे कई सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए। यह घटना सायन-धारावी लिंक रोड पर स्थित पीएनजीपी कॉलोनी के पास हुई। आग लगने के बाद सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आसमान में आग की लपटें दिखने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर यह ट्रक किसी घनी आबादी वाले इलाके में खड़ा होता, तो यह एक बड़ी आपदा में तब्दील हो सकता था। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और ट्रक चालक की पहचान