• Sat. Apr 26th, 2025

तुकाराम ओंबले के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार बनाएगी स्मारक

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र सरकार ने 26/11 मुंबई हमलों के नायक, शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले के सम्मान में सतारा जिले के मौजे केडंबे गांव में एक स्मारक बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए 13.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

सरकार ने इस परियोजना की पहली किश्त के रूप में 2.70 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं, जिससे स्मारक का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ हो सके।

26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के दौरान, पुलिस अधिकारी तुकाराम ओंबले ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकवादी अजमल कसाब को जीवित पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे। इन हमलों में शामिल 10 आतंकियों में से केवल अजमल कसाब को जीवित पकड़ा जा सका, जिसमें ओंबले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हमलों के दौरान, कसाब और उसके साथी अबू इस्माइल ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस ने गिरगांव चौपाटी पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब आतंकियों की कार वहां पहुंची, पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें अबू इस्माइल मारा गया। कसाब ने पुलिस पर गोलीबारी जारी रखी, लेकिन तुकाराम ओंबले ने बहादुरी से उस पर झपट्टा मारा और उसकी AK-47 राइफल पकड़ ली।

गोली लगने के बावजूद, ओंबले कसाब के हथियार को पकड़े रहे, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों को उसे जीवित पकड़ने का अवसर मिला। इस वीरता के परिणामस्वरूप, भारत को हमलों की साजिश का पर्दाफाश करने में मदद मिली।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *