लोकप्रिय वेब सीरीज ‘चमक’ का दूसरा सीजन, ‘चमक: द कन्क्लूजन’, 4 अप्रैल 2025 को सोनीलिव पर स्ट्रीम होगा। यह म्यूजिकल थ्रिलर युवा रैपर काला (परमवीर सिंह चीमा) की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो अपने पिता तारा सिंह की हत्या के रहस्य को सुलझाने और बदला लेने के लिए पंजाब लौटता है। टेस्ट
तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘टेस्ट’ में आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि में तीन किरदारों के जीवन में आए महत्वपूर्ण मोड़ों और उनके निर्णयों की कहानी प्रस्तुत करती है। एस. शशिकांत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध होगी। अदृश्यम 2: द इनविजिबल हीरोज
स्पाई-थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए ‘अदृश्यम 2: द इनविजिबल हीरोज’ एक उपयुक्त विकल्प है। इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 4 अप्रैल से सोनीलिव पर स्ट्रीम होगा, जिसमें पूजा गौर और एजाज खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। किंग्सटन
तमिल फैंटेसी-हॉरर फिल्म ‘किंग्सटन’ 4 अप्रैल को जी5 पर उपलब्ध होगी। यह फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर दर्शकों के लिए प्रस्तुत की जा रही है। कर्मा
कोरियन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘कर्मा’ सस्पेंस, थ्रिल और इमोशंस का मिश्रण प्रस्तुत करती है। कहानी छह लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगियां आपस में जुड़ी हुई हैं। इन विविधतापूर्ण कंटेंट के साथ, यह सप्ताह ओटीटी दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर रहेगा।