• Sun. Jan 25th, 2026

गृह मंत्रालय ने घटाई मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की सुरक्षा, Z+ से घटाकर Z कैटेगरी में लाया गया

Report By : ICN Network

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी, गुरशरण कौर की सुरक्षा श्रेणी को केंद्र सरकार ने जेड प्लस से घटाकर जेड कर दिया है। यह निर्णय हाल ही में खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए खतरे के आकलन के आधार पर लिया गया है। अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करेगा, जिसमें लगभग एक दर्जन सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्होंने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, का 26 दिसंबर 2024 को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद गुरशरण कौर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और इसी के तहत यह बदलाव किया गया।

सुरक्षा श्रेणियों में Z+, Z, Y+, Y और X शामिल हैं, जिनमें Z+ सबसे उच्च स्तरीय सुरक्षा मानी जाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)