• Sun. Jan 25th, 2026

UP: कासगंज पुलिस डॉग ‘जॉनी’ का निधन, विभाग में शोक की लहर

Report By : ICN Network

कासगंज पुलिस विभाग के ट्रैकर डॉग ‘जॉनी’ के निधन से विभाग में शोक की लहर है। ‘जॉनी’ ने कई महत्वपूर्ण मामलों में पुलिस की सहायता की थी और उसकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।

पुलिस विभाग ने ‘जॉनी’ के योगदान को सम्मानित करते हुए उसे श्रद्धांजलि दी और उसकी याद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘जॉनी’ को अंतिम विदाई दी।

‘जॉनी’ की सेवाएं पुलिस विभाग के लिए अमूल्य थीं और उसके योगदान को हमेशा सराहा जाएगा। उसकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन उसकी यादें हमेशा विभाग के साथ रहेंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)