• Sun. Jan 25th, 2026

अलीगढ़ में स्मार्ट मीटर से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Report By : ICN Network

अलीगढ़ समेत कई जिलों में अब बिजली उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर के जरिए अपनी सुविधा अनुसार बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे। इससे उन्हें हर महीने बिल भरने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

इन स्मार्ट मीटरों में मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा। अगर बैलेंस खत्म हो गया, तो बिजली सप्लाई अपने आप बंद हो जाएगी। उपभोक्ता मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी बिजली खपत की जानकारी भी देख सकेंगे और जब चाहे रिचार्ज कर सकेंगे।

अब बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्रणाली बिजली चोरी को भी रोकने में मदद करेगी, जिससे ईमानदार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

मैन्युअल मीटर रीडिंग की जरूरत नहीं रहेगी, जिससे गलत बिल आने की संभावना समाप्त हो जाएगी। उपभोक्ता अपने बजट और जरूरत के अनुसार बिजली खर्च को नियंत्रित कर सकेंगे।

इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को पारदर्शिता, सुविधा और बिजली खपत पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)